YouTube Account या Channel को Verify कैसे करे - NewFeatureBlog

YouTube Account या Channel को Verify कैसे करे



YouTube Account या channel को verify करना बहुत ही जरुरी है क्योंकि इससे बहुत सारे ऐसे feature जो कि enable नहीं होते, वे सभी enable हो जाते है | अगर आपका account verify नहीं होगा तो आप YouTube पर upload किये हुए video के लिए custom thumbnail (image) का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे | और भी बहुत सारे ऐसे feature है जो कि account के verify नहीं होने के वजह से enable नहीं होते है |

how-to-verify-youtube-account-channel

इस पोस्ट मैं आपको YouTube account या Channel को verify कैसे करते है के बारे में बताऊंगा |




YouTube Account या Channel को Verify करने के फायदे :-

  • YouTube पर 15 मिनट से अधिक Longer Video को upload कर सकते है |
  • External Annotations का feature enable हो जाएगा जिससे कि आप अपने YouTube video में external link डाल सकते है |
  • Custom Thumbnails का feature enable हो जाएगा जिससे कि video में आप अच्छा सा image को लगा सकते है |
  • Content ID Appeals feature के enable होने से अगर कोई आपके यूट्यूब video को चोरी करके अपने YouTube Channel पर डालता है तो आप इस feature के मदद से उस पर report कर सकते है |
  • Live Streaming फीचर के help से YouTube पर live video को upload कर सकते है | और भी कुछ features है जो कि enable हो जाते है |



YouTube Account/Channel को Verify कैसे करें ?

Step 1

सबसे पहले YouTube account में login करें |

Step 2

My Channel पर click करें |

click-on-my-channel

Step 3

Video Manager पर click करें |

click-on-video-manager

Step 4

  1. Channel >> Status and features पर click करें |
  2. Verify पर click करें |

go-to-channel-and-click-on-verify

Step 5

अब एक new page open होगा |

fill-page-correctly-and-then-click-submit-button
  1. Drop down menu पर click कर अपना country select करें |
  2. Verification code किस प्रकार प्राप्त करना चाहते है, वह select करें | अगर call के द्वारा code receive करना चाहते है तो first option के check box में tick करे | यदि text message के through code receive करना चाहते है तो second option select करें |
  3. अपना mobile number enter करे |
  4. Submit button पर click करें |

Step 6

आपको text message या  call के through 6-digit का code प्राप्त होगा |

enter-six-digit-verification-code
  1. 6-digit verification code को enter करे |
  2. Submit button पर click करे |

Step 7

Submit button पर click करने के बाद new page open होगा जिसमे आपके YouTube account/channel के verified होने का message होगा |

your-youtube-account-is-verified

Continue पर click करें |



उम्मीद है क्या आपको यह post पसंद आया होगा | YouTube account/channel को verify करने में कोई problem आती है तो मुझे comment करें | इसी तरह का post पढ़ते रहने के लिए मुझे subscribe करें |




अगर आपको यह post आया हो तो अपने दोस्तों के साथ इसे facebook, twitter, google plus etc. जैसे social media पर share करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *