AdSense Account को Google Analytics से Link कैसे करे - NewFeatureBlog

AdSense Account को Google Analytics से Link कैसे करे




Google AdSense को Analytics Account से link (connect) करना बहुत जरुरी है क्योंकि दोनों को एक दूसरे से लिंक करने के बाद AdSense से होने वाली earning का report Google Analytics पर पूरी detail में देख सकते है |


वैसे तो AdSense earning का report एडसेंस अकाउंट पर भी देख सकते है परंतु analytics पर ad performance (CTR, eCPM, revenue, etc.) की सारी जानकारी विस्तार से और आसानपूर्वक मिल जायेगी |
Analytics पर हमें blog के किस page से कितना Impression, CTR, Pageviews, Click, Revenue, eCPM etc. मिल रहा है, की जानकारी आसानी से मिल जाता है |

how-to-link-adsense-account-to-google-analytics-account

अतः इससे हमें एनालिटिक्स पर इस बात का पता आसानी से चल जाता है कि blog पर किस प्रकार के content पर high CPC है और अधिक revenue (earning) हो रही है |






Google Analytics में अपनी AdSense earning report को analyze करके आप अपने AdSense ads को optimize कर एडसेंस की earning को increase कर सकते है |

AdSense और Analytics को link करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि दोनों का email address same हो | अगर दोनों account का email ID एक जैसा नहीं होगा तो आप link नहीं कर पाएंगे |
इसके लिये आपको गूगल एडसेंस के login email ID analytics में add करना होगा | उसके बाद आप Google AdSense Account के E-mail ID से Analytics में login कर पाएंगे |
अभी मैं मानकर चलता हूँ कि आपके दोनों अकाउंट का ई-मेल ID same है | अगर आपके पास Analytics Account बना हुआ नहीं है तो सबसे पहले आप Google Analytics Account kaise banaye  पोस्ट पढ़े और अकाउंट बना ले |
Google AdSense को Analytics से क्यों link करना चाहिए ?
क्योंकि दोनों अकाउंट को connect करने के बहुत से benefits है जिसमे से कुछ फायदे नीचे दिए गए है :-

  • Different types के ads जैसे कि text ads, display ads, link ads etc. से आपने कितना earning की है, उसको analyze करने में help करता है |
  • आप अपने AdSense earning का complete details Google Analytics पर देख सकते है |
  • किस individula post से आपने कितना earn किया है, उसकी जानकारी आपको प्राप्त होगी |
  • AdSense ads को optimize कर AdSense earning को increase कर सकते है |

AdSense Account को Google Analytics Account से Link कैसे करे ?


AdSense को Analytics से connect करने से पहले अपने AdSense Account में Sign in कर ले | उसके बाद नीचे दिए गए steps को follow करे |

Step 1

Google Analytics Account में Sign in कर एनालिटिक्स के dashboard पर जाये |

click-on-admin-tab

अब ‘Admin‘ panel पर click करे |

Step 2

Admin tab पर click करने के बाद कुछ इस तरह का page open होगा |

select-analytics-account-and-click-on-adsense-linking

  1. Account column में उस analytics account को select कीजिये जिसको कि आप अपने AdSense Account से link करना चाहते है |
  2. Property column में AdSense Linking पर click करे |

Step 3

अब AdSense Linking का पेज खुलेगा |

click-on-new-adsense-link

‘+ New AdSense Link’ button पर क्लिक करे |

Step 4


अब configure AdSense Link का page खुलेगा |

tick-on-adsense-for-content-and-click-on-continue

  1. AdSense for content के check box पर tick करे |
  2. Continue पर click करे |

Step 5

click-on-enable-link

  1. Link configuration के drop down से “All Web Site Data” select करे |
  2. Enable Link पर click करे |

Step 6


अब एक new page open होगा जिसमे आपको finally Done पर क्लिक करना है |

अब आपका AdSense Account और Analytics Account Link (connect) हो चुका है |

Analytics में AdSense Earning Report कैसे देखे ?



Analytics dashboard >> Reports >> Behaviour >> Publisher में जाकर AdSense Earning Report देख सकते है |





उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा | AdSense Account को Google Analytics से Link (connect) करने से संबंधित कोई भी सवाल हो तो मुझे comment करे |

इसी तरह का पोस्ट पढ़ते रहने के लिए मुझे Subscribe करे | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ facebook, twitter, google plus जैसे social sites पर share जरूर करे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *