Google Analytics Account को Another AdSense Account से Link कैसे करे - NewFeatureBlog

Google Analytics Account को Another AdSense Account से Link कैसे करे



Google Analytics (GA) एक tool है जिस पर हम अपने site or blog के complete stats को देख सकते है | यदि आप अपने AdSense earning को GA पर track करना चाहते है तो Google Analytics को AdSense Account से link करना होगा |

दोनों अकाउंट को link करने के बाद आप AdSense और Analytics दोनों के data को GA के dashboard से ही track कर सकते है |

how-to-link-or-connect-google-analytics-account-with-another-adsense-account

अगर GA अकाउंट और एडसेंस अकाउंट दोनों का e-mail (gmail) अलग-अलग है तब AdSense और Analytics दोनों एक दूसरे से link नहीं होगा |





आज मैं आपको इस पोस्ट में इसी के बारे में बताऊंगा कि कैसे एक Google Analytics Account को दूसरे AdSense Account से link कर सकते है |

How To Link Google Analytics (GA) with another AdSense Account ?



निम्नलिखित steps को अच्छी तरह से follow करे :-

Step 1

सबसे पहले Google Analytics में login करके उसके dashboard पर जाएँ |

Step 2

Admin‘ panel पर click करे |

click-on-admin-panel

Step 3

Admin panel पर click करने के बाद एक new window open होगा |

click-on-user-agreement-and-add-adsense-email-in-add-permission-for-box

  1. Account column  में User Management पर click करे |
  2. Add permissions for के अंतर्गत box में अपने उस AdSense Account के e-mail (gmail) को लिखे जिसको आप एनालिटिक्स से connect करना चाहते है |
  3. Add पर click करे |

Note :- Add permission for के box में किसी भी other person का gmail ID add नहीं करे क्योकि ऐसे करने से उनका भी आपके GA अकाउंट पर पूरा control हो सकता है |



Step 5

अब आपको अपने Google Analytics account में AdSense Account वाले e-mail ID से login करना है |

चूकि अब एडसेंस वाला e-mail GA में add हो चूका है इसलिए अब आप GA में AdSense वाले e-mail से login कर सकते है |

Analytics में login करने के बाद आपको कुछ simple सा steps follow करना है | उसके बाद आपका दोनों अकाउंट पूरी तरह से link हो जायेगा | इसके लिए आपको यह post पढ़ना होगा : AdSense Account को Google Analytics से Link कैसे करे ?





उम्मीद करता हूँ कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा | इस पोस्ट को समझने में कहीं पर भी problem आती है तो अपना सवाल comment box में लिखें | मैं reply करने की पूरी कोशिश करूँगा |

इसी तरह का पोस्ट पढ़ते रहने के लिए मुझे Subscribe करे | अगर यह post पसंद आया हो तो इसे facebook, twitter, google plus जैसे social sites पर share जरूर करे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *