Hellow friends, आज मैं आपको इस post में बताऊंगा कि Google Analytics account कैसे बनाते है और फिर इसको अपने blog से कैसे add करते है ?
Analytics को अपने blog या site में add करके website का owner अपने site पर आने वाले सभी visitors की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकता है |
इस analytics की मदद से अपने site के बारे में बहुत सारी जानकारियां मिलती है जिसका इस्तेमाल करके हम site की Search Engine Ranking को increase कर सकते है |
Google Analytics से हमें अपने site के बारे में क्या-क्या help मिल सकता है इसके बारे में आगे विस्तार से जानते है |
- Also Read : AdSense Account कैसे बनाये Blog के लिए : Full Guide
- Also Read : Blog or Website Ko Google, Bing, Yahoo Aur Yandex Me Submit Kaise Kare ?
Google Analytics क्या है ?
गूगल एनालिटिक्स Google की एक service है जिसके मदद से हम अपने site पर आने वाले visitors के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है | इससे हमें visitors की location की जानकारी भी मिलती है |
अपने blog या website की जानकारी को analytics के through track करने के लिए हमें बस अपने analytics account के tracking code को site/blog में add करना पड़ता है |
Google Analytics से Blog के बारे में क्या-क्या Informations मिल सकती है ?
- Current time में हमारे blog पर कितने visitors active है ?
- Visitors किस keywords को search करके blog या site पर visit किया है ?
- Visitors किस country, state या city से है ?
- हमारे blog पर visitors किस device जैसे कि computer, tablet या mobile का use करके visit कर रहे है ?
- हमारे blog या site का bounce rate कितना है ?
- Visitors हमारे blog को किस browser में open कर रहा है ?
- अपने blog के yearly, monthly या 1 day का page view के बारे में जान सकते है |
- हमारे site के किस page को सबसे पहले लोग पढ़ते है ?
- किस pages को पढ़ने के बाद लोग exit हो जाते है ?
- हमारे blog पर visitors किस post को पढ़ रहे है और कितने समय (time) तक blog पर रहे है ?
- ब्लॉग पर new और old visitors की संख्या कितनी है ?
और भी बहुत से जानकारी है जिसको कि आप Google Analytics की help से प्राप्त कर सकते है |
Google Analytics Account कैसे बनाये ?
Step 1
सबसे पहले www.blogger.com पर जाकर अपने blogger account में login करें |
Step 2
- अपने blogger account में login करने के बाद इसी browser में एक new window को open करे और फिर google analytics के site पर visit करे |
- गूगल एनालिटिक्स की site पर जाने के लिए इस लिंक पर click करे या फिर browser के address bar में https://www.google.com/analytics/anlytics लिखकर search करे |
- Sign Up For Free पर click करे |
Step 3
अब एक new window open होगी |
Sign Up पर click करे |
Step 4
Sign up पर click करने के बाद एक new window open होगी जिसमे आपको कुछ जानकारी fill up करनी है |
- सबसे पहले Account Name type करे | इसमें आप अपना नाम या फिर अपना company का नाम type कर सकते है |
- Website Name में अपना blog का नाम लिखें |
- अपने website का URL address लिखें बिना http:// या https:// के | http का selection सामने दिए गए drop down box से करना है |
- Industry Category में अपना blog का category choose करें |
- Reporting Time Zone में आप जिस देश से है उस country का नाम select करे |
- Data Sharing Setting में सभी check box पर tick (√) रहने दीजिये |
- अब Get Tracking ID पर click कर दीजिए |
Step 5
अब एक new pop up window open होगी |
- अपने country का नाम select करे और google analytics के Terms of Service को पढ़ ले |
- उसके बाद I Accept button पर click करे |
Step 6
अब एक new windows open होगी जिसमे आपके blog का Tracking ID होगा |
अब इस tracking ID को आपको अपने blog में add करना है इसलिए इस tracking ID को आप copy कर ले |
Google Analytics के Tracking ID को Blog में कैसे Add करें ?
Step 1
सबसे पहले blogger account के dashboard पर जाएं |
- Setting पर click करे |
- Other पर click करे |
- Analytics के copy किये हुए tracking ID को Analytics web property ID के सामने box में paste कर दे |
- Save Setting पर click करे |
अब आपके blog में trackign ID code add हो चुका है | अब आप अपने blog की सारी जानकारी को अपने Google Analytics में देख सकते है |
Analytics पर अपने site की जानकारी कैसे देखे ?
- सबसे पहले google analytics की site पर जाएँ |
- Real-Time >> Overview पर click करे |
Overview section में आप देख सकते है कि Current-Time में कितने users आपके blog या site पर active है |
इस तरह से आप एनालिटिक्स में बहुत सारी जानकारियां अपने site के बारे में पा सकते है |
- Also Read : Privacy Policy Page Kaise Banaye Blog Ke Liye ?
- Also Read : Google Search Console Me Blog Ya Site Ko Add Aur Verify Kaise Kare
उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा | Google Analytics Account को बनाने और इसके tracking code को blog में add करने में कोई problem आती है तो मुझे comment करे |
अगर यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इसे अपन दोस्तों के साथ facebook, twitter, google plus जैसे social sites पर share करे | इसी तरह का पोस्ट सीधे अपने email inbox में पाने के लिए मुझे subscribe करे |
Himanshu bhai custom template credit link remove kaise kare. aapne kaise kiya hai kuch hints dijiye
जल्द ही मैं इस पर पोस्ट लिखूंगा ! 2 दिन wait करे