चोरी या खोये हुए Phone को Remotely Lock कैसे करे - NewFeatureBlog

चोरी या खोये हुए Phone को Remotely Lock कैसे करे




Mobile phone चोरी होने या या खो जाने पर उसे lock करना बहुत ही जरुरी है ताकि कोई भी फ़ोन का गलत इस्तेमाल न कर सके | क्योकि अगर phone में important data होता है तो उसका misuse हो सकता है |

Phone के lock हो जाने पर जिसके पास भी आपका फ़ोन होगा वह आपके phone में मौजूद किसी भी data को देख नहीं सकता है क्योकि आपके phone को unlock करने का password सिर्फ आपको मालूम होगा | मैं आपको एक ऐसा trick बताऊंगा जिससे कि घर बैठे ही आप अपने चोरी या खोये हुए फ़ोन को lock कर लगे |

lock-lost-andropid-phone-remotely

आप remotely अपने phone को lock करने के साथ उसमे warning recovery message तथा अपना phone number भी add कर सकते है ताकि जिसके पास भी आपको फ़ोन हो वह आपको call करके बता सके |



चोरी या खोये हुए Phone में Lock लगाने के फायदे 

चोरी या खोये हुए phone में लॉक लगाने और उसमे अपना contact number add करने के निम्न फायदे है :-

  • इससे जिस user के पास भी आपका फ़ोन होगा, वह इसका गलत इस्तेमाल नहीं कर पायेगा |
  • इससे फ़ोन में जितने भी data होंगे वह secure हो जायेगे | कोई भी आपके फ़ोन के डाटा को नही देख पायेगा |
  • Phone का इस्तेमाल नहीं कर पाने के वजह से वह फ़ोन उसके लिए useless हो जायेगा और हो सकता है कि वह call करके आपको phone के बारे में बता दे |




खोये हुए Phone को Remotely Lock करने से पहले निम्न बातों पर ध्यान दे :-


  • जिस phone के द्वारा खोये हुए mobile फ़ोन को track कर रहे है, उसमे Device administration enable होना चाहिये | इसे enable करने के लिए Setting >> Security >> Device administrations >> Find My Device में जाएँ और Switch ON करे |
  • Phone में Location का switch ON होना चाहिए | इसके लिए Setting >> Tap Location >> Switch on location access

चोरी या खोये हुए Phone में Remotely Lock कैसे लगाये ?

Step 1

  1. सबसे पहले Android Device Manager site पर जाएँ |
  2. चोरी या खोये हुए phone में जिस gmail ID से आपने login किया था, उसी जीमेल ID से आपको Android Device Manager में login करना है |

Step 2

  1. Android Device Manager में login करने के बाद Google आपके चोरी या खोये हुए फ़ोन को track कर लेगा और उसका नाम show करेगा |
  2. अपने phone का Model number को check करे और फिर lock option पर click कर दे |

click-on-lock-button-to-lock-lost-phone

Step 3

Lock option पर करने के बाद एक pop up page खुलेगा जिसमे new password, recovery message और phone number आपको add करना है |

set-new-password-to-lost-phone
  1. Set Password : New password लिखे और फिर से confirm करने के लिए वही पासवर्ड लिखें |
  2. Add message or phone number : Recovery message मतलब warning message लिखें और अपना उस फ़ोन नंबर को लिखे जिस पर users आपको Lost phone के बारे में call कर के बता सकते |Recovery message फ़ोन का screen open करने पर show होगा |
  3. Lock पर click करें |

अब आपके खोये या चुराये हुए फ़ोन में lock लग चूका है | अब कोई भी आपके phone का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकता है | आपके खोये हुए फ़ोन में मौजूद जरुरी data अब safe है |

जिसके पास भी खोया या चुराया हुआ phone है, अगर mobile को remotely lock करने के बाद भी आपको call करके phone के बारे में नहीं बतलाता है तो आप अपने lost phone के सभी data को remotely delete भी कर सकते है |

चोरी या खोए हुए android phone के सभी data को remotely delete कैसे करते है, इसके बारे में आपको अगली post में बतलाऊंगा |



उम्मीद करता हूँ कि यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा | चोरी या खोये हुए phone को remotely lock कैसे करते है से संबंधित पोस्ट को समझने में कोई problem आती है तो मुझे comment करे | इसी तरह का new post direct अपने email inbox में पाते रहने के लिए मुझे subscribe करे |



यदि यह पोस्ट आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को facebook, twitter, google plus जैसे social sites पर share करें |

One comment

Leave a Reply to Virat BeniwalCancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *