सभी YouTube Videos में Subscribe Button कैसे Add करें - NewFeatureBlog

सभी YouTube Videos में Subscribe Button कैसे Add करें



नमस्कार दोस्तों, आज मैं इस tutorial में आपको बताने वाला हूँ की सभी YouTube videos में subscribe button कैसे add करें ? आपने बहुत सारे youtube videos में देखा होगा कि video में सबसे नीचे right side corner में subscribe का button होता है | उस subscribe button पर click करके आप youtube channel को subscribe कर सकते है |

अगर आपके youtube video में subscribe button add नहीं है तो आपको जरूर इस button को add कर लेना चाहिए | इससे आपके youtube channel को subscribe करें वाले user की संख्या increase करेगी और इससे आपके youtube channel की popularity भी बढ़ेगी |

add-subscribe-button-in-youtube-videos

अपने youtube channel के सभी videos में subscribe button add करने के लिए सबसे पहले photoshop की मदद से एक अच्छा सा subscribe button का image create करके computer में save करे ले | आपके द्वारा बनाए गए इसी subscribe button को videos में add करना है और यही button आपके youtube videos में show होगें |


सभी YouTube Videos में Subscribe Button कैसे Add करें ?

Step 1

सबसे पहले अपने YouTube account में login करें |

Step 2

  1. Left sidebar से My Channel पर click करें |
  2. Video Manager पर click करें |
click-on-my-channel-and-video-manager

Step 3

अब एक new page open होगा |

click-on-channel-brandin-and-watermark

  1. Channel पर click करें |
  2. Branding पर click करें |
  3. Branding पर click करने के बाद Add a watermark पर click करें |

Step 4

Add a watermark पर click करने के बाद next page में एक new popup window open होगा |

click-on-choose-file-and-select-image-and-then-save
  1. Choose File button पर click करके computer से उस image को select करें जो आपने youtube videos में add करने के लिए create की है |
  2. Save पर click करें |
  3. Save button पर click करने के बाद subscribe button का image upload हो जाएगी | Image के upload होने के बाद फिर से Save button पर click करें |

Step 5

अब एक new windows open होगा जिसमे आप youtube videos में subscribe button का display time को customize कर सकते है |

click-on-update
  1. आप screenshot में देख सकते है कि video में subscribe button add हो चुका है |
  2. Display time में तीन option होंगे वह select करें | अगर पूरी videos में button को show करना चाहते है तो Entire Video का option select करें |
  3. अब Update पर click करें |

अब आपके YouTube Channel के सभी videos में subscribe button add हो गया होगा | अपने videos को open करके check कर ले |



अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो मेरे YouTube Channel को subscribe करें |





उम्मीद है कि इस post को  समझने में कोई परेशानी नहीं आयी होगी | अगर कोई problem आती है तो मुझे comment करें |

इसी तरह का post पढ़ते रहने के लिए मुझे subscribe करें और इस post को अपने दोस्तों के साथ social media जैसे – facebook, twitter, google plus etc. पर share करें |

2 Comments

  1. himanshu अगर आप अपने blog ke header वाले search box को header wrapper मे लाना चाहते है तो आप अपने ब्लॉग मे login करे html edit करे वहा ctrl+f दबाए ओर search करे ".maxiwrap" अब आपको कुछ एसा code दिखायी देगा ".maxiwrap {
    max-width: 970px;
    margin: 0 auto;
    }"
    अब आपको 970 की जगह 1040 करना अब आपका सर्च बॉक्स header wrapper मे आ जाएगा
    अगर कोई ओर हेल्प चाहिए तो wwww.trick4inspire.blogspot.com पर comment करके पूछ सकते है

Leave a Reply to Yogesh Kumar SaiCancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *